पावटा/जयपुर( शशि कांत शर्मा )
निकटवर्ती ग्राम वीर तेजाजी नगर मे वीर तेजाजी युवा क्लब द्वारा आयोजित तृतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे समपन्न हुआ!
आयोजक टीम के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया! फाईनल मुकाबला वीर तेजाजी नगर और बावल के बीच हुआ जिसमे वीर तेजाजी नगर ने मुकाबला जितते हुए खिताब अपने नाम किया! अतिथियों ने विजेता टीम वीर तेजाजी नगर को प्रथम पुरूस्कार के रुप मे 2100 व बावल टीम को द्वितीय विजेता के रुप मे 1100 रूपये की राशि भेट की!
इससे पूर्व आयोजककर्त्ताओ ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा हार व जीत खेल के दो पहलू है! जीतने वाली टीम को जीत का घमंड नहीं होना चाहिए! तथा हारी हुई टीम क़ानून निराश न होकर मंथन करना चाहिए तथा खेल मे और सुधार हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए! इस दौरान कमलेश बाज्या, रघुवीर गिठाला,मनोज गिठाला, रोशन गिठाला,रवीश सारण, धोलाराम बाज्या, मनोज बाज्या, दिनेश चौधरी सहित अनेक खिलाड़ी व बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज