विशिष्ट अतिथि बनारसीदास महाराज त्रिवेणी धाम के सानिध्य हुआ आयोजन, 56 विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
ज्ञान चन्द/अजीतगढ़
त्रिवेणी धाम (शाहपुरा) में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह समाज की धर्मशाला परिसर में महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि बनारसी दास महाराज त्रिवेणी धाम के सानिध्य में आयोजित हुआ समारोह में समाज के अध्यक्ष रघुवीर शरण ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक कार्य में भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए बच्चे देश का भविष्य होते हैं वहीं विशिष्ट अतिथि बनारसी दास महाराज ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई की ओर ध्यान देकर मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए और नशे की प्रवृत्ति से हमेशा दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर सन 2019 व 2020 के सीनियर एवं सेकेंडरी समेत वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया समारोह में 56 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर मदर टेरेसा मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के संस्थापक राजेश टेलर ने टॉपर विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा एवं समाज की जो छात्र कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते उनको कॉलेज में निशुल्क एडमिशन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रघुवीर शरण पावटा,पूर्व अध्यक्ष मदनलाल टेलर उपाध्यक्ष, ग्यारसी लाल टेलर(अजीतगढ़) ,सुरेश लखमरा, गजानंद टेलर ,हजारीलाल गोठवाल, साधु राम, रामजीलाल, चौथमल, श्याम लाल, ग्यारसी लाल टेलर ,अंकित टाक, सीताराम टेलर, संतराम टेलर, विशंभर टेलर, ओमप्रकाश गोठवाल सहित कई गणमान्य समाज के लोग मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज