जयपुर-वैष्णव (च.स.) विकास समिति के जिला अध्यक्ष आर. के. वैष्णव के जन्मदिवस पर चार दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आज ग्राम कुऺचावाली भांकरोटा में आयोजित किया गया वृक्षारोपण से पूर्व भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई एवं भगवान शिव से आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आर. के. वैष्णव ने बताया कि वह प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हम समाज बंधुओं ने यह प्रण लिया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का कार्य करेंगे इसी कड़ी में आज 8 अगस्त हरियाली अमावस्या से 11 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों में समिति के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
11 अगस्त को आरके वैष्णव का जन्मदिन है उस दिन इस कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने इस अवसर पर एक नया नारा दिया “चलो आज इस जमीं को फिर से जन्नत बनाते हैं” “रोज न सही आज एक पेड़ लगाते हैं”।
इस अवसर पर समिति के अनेक पदाधिकारी रमेश खानियां, गुलाब खंडवा, बनवारी वैष्णव हरवर वाले, गजानंद वैष्णव, भीम वैष्णव, भगवान वैष्णव, पप्पू वैष्णव, अर्जुन वैष्णव, गोविंद वैष्णव, कल्याण वैष्णव, बाबूलाल वैष्णव,बालचंद वैष्णव, बीरधीचंद वैष्णव, नरेंद्र वैष्णव, गिर्राज वैष्णव झोटवाड़ा, सुरेंद्र शर्मा खबरनामा पाक्षिक न्यूज़ पेपर, रवि वैष्णव, मीडिया प्रभारी भरत शर्मा एवं कुऺचावाली गांव के समाज बंधुओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।