November 24, 2024
IMG-20210806-WA0003

दौसा-गीतांजली इंसीट्यूड ऑफ फार्मेसी व अमरीका की ‌ प्रतिष्ठित इंस्पोर सोसायटी के गीतांजलि युनिवर्सिटी स्टूडेंट चैप्टर के तत्वधान में प्रतियोगिता हुई। ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा कक्षा 11 व 12 के राजस्थान के लगभग एक हजार विधार्थियो आवेदन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिंदी माध्यम से नेहा गुर्जर, द्वितीय स्थान पर बाबूलाल प्रजापत तथा तृतीय स्थान पर डिम्पल कुमारी रही। सम्पूर्ण राजस्थान में अव्वल रहीं नेहा गुर्जर का श्री गांधी आदर्श विद्या मंदिर में स्वागत किया।

श्री गांधी आदर्श विद्या मंदिर के निर्देशक भीमराज गुर्जर ने बताया कि नेहा गुर्जर उनके स्कूल की छात्रा रही हैं, इनकी मेहनत के साथ गुरुजनों का सहयोग भी रहा हैं, ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। निर्देशक भीमराज गुर्जर ने छात्रा को माला पहना के स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुरु ,रमेश रलावता, शारदा चौधरी ANM , रवि शर्मा पूर्व प्राथमिक शिक्षक , नवल सैनी , गोपाल पारीक , यादराम गुर्जर , पिंटू प्रजापत हेमराज बैंसला , सुखराम सैनी , चुन्नीलाल सैनी , विश्राम सैनी , घम्मन राम उपस्तिथि रहे।

Tehelka news