October 1, 2024

जयपुर । झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य कोरोना महामारी होने के बावजूद भी जारी है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 74 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनका शिलान्यास लालचंद कटारिया कृषि मंत्री राजस्थान सरकार एवं झोटवाड़ा विधायक ने किया।

इस अवसर पर अशोक शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर ने बताया कि स्वीकृत राशि से नवीन वार्ड ऑब्जरवेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, स्टोर रूम, प्रयोगशाला कक्ष, टीकाकरण कक्ष, डार्क रूम, कार्यालय कक्ष का निर्माण होगा जिसका आसपास क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा जिससे उनको दूर नहीं जाना पड़ेगा एवं प्राथमिक चिकित्सा उनके लिए सुलभ हो जाएगी। इस अवसर पर पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का आभार जताया कि उनके प्रयासों से पृथ्वीराज नगर एवं वैशाली नगर ब्लॉक में विकास कार्य द्रुत गति से जारी है।

संपूर्ण क्षेत्र में 100 करोड की सड़कें, 550 करोड रुपए राशि का बीसलपुर पानी का प्रोजेक्ट प्रारंभ हो चुका है तथा सीवरेज का कार्य भी 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति के बाद शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। मूलभूत सुविधाएं मिलने से पृथ्वीराज नगर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ विजय लांबा, डॉ महेश, संदीप कुमार मित्तल, डीपी माथुर, कौशलेस ईडीवॉल , जय कुमार जैन, उत्तम यादव, राजेंद्र माथुर,बाबू चौपड़ा एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।