जयपुर:(जे.पी शर्मा)झोटवाड़ा वार्ड न.31के पार्षद लादूराम दुलारीया के द्वारा सीवर लाइन के संबंध में विकट समस्या का निधान नहीं हुआ है इस संबंध में माननीय महापौर महोदय को आयुक्त महोदय एवम ए. ई एन. जे ई. एन सीवर की विकट समस्या की सबको जानकारी है इनको यह भी अवगत कराया जा चुका है कोई भी भयंकर बड़ी दुर्घटना घट सकती है व अनहोनी भी हो सकती है।
लता सर्किल श्मशान घाट के पास लाइन अंदर से खराब होने के कारण अंदर ही अंदर से मिट्टी कट कर अगले चैम्बररो मै जाने से मिट्टी से जाम हो जाती है सीवर लाइन सीताबाड़ी हरिजन बस्ती बाल्मीकि कॉलोनी धानको का मोहल्ला राजीव गांधी पाठशाला के पास रेगरी का मोहल्ला श्री रामदेव जी मंदिर के पास कृष्णा कॉलोनी यह सारी सीवर लाइने यह ये लाइन मुख्य लाइनों मै आकर मिलती है लता के पास वाली रोड़.पर इस संबंध में ठेकेदार से संपर्क किया जाता है झूठ पर झूठ बोलता है पहले तो यह व्यक्ति फोन किसका नहीं उठाता नहीं है अगर गलती से इसने फोन उठा भी लिया तो झूठ पर झूठ बोलता है ये व्यक्ति अधिकारियों के फोन भी नहीं उठाता है मेरा नगर निगम में 40 साल का अनुभव होने के कारण भी पहला ठेकादार ऐसा है ।अधिकारियों के फोन नहीं उठाता जो कार्य ठेके पर लिया हुआ है उसका भी अंजाम नहीं देता इससे यह जाहिर होता है कि आदमी काम के प्रति लापरवाह है जनता के प्रति जवाबदेही नहीं है इनके द्वारा ऐसा जानबूझकर किया जाता है और नगर निगम को चूना लगाने में रहता है।
मैं प्रशासन से इस बात की मांग करता हूं कि इसको ब्लैक लिस्ट किया जाए जिससे नगर निगम को आर्थिक हानि होने से बचाया जा सके साथ ही नगर निगम की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके। वार्ड 36 के पार्षद ने कहा कि सी ओ साहब ने बादा किया था कि ठेकेदार ऐसा दूंगा कि किसी वार्ड में समस्या नही रहेंगे। आज ऐसा ठेकेदार है जो किसी की सुनता ही नही है ।
तहलका डॉट न्यूज