November 24, 2024
IMG-20210802-WA0003

बिजयनगर (सुरेंद्र सिंह भाटी)- कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है, लेकिन ऐसा अक्सर कुछ न कुछ होता है कि लोगों को घर में भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कभी बिजली कट गई, तो कभी पानी की किल्लत. एक ओर जहां राजस्थान सरकार द्वारा पेयजल के लिए व्यवस्था की जा रही है

वहीं दूसरी ओर बिजयनगर हेडपंप पर बोरिंग मोटर के कनेक्शन काटने से आम जनता में रोष पैदा है क्योंकि जरूरतमंद व्यक्तियों को पानी के लिए नलकूप पर जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें बोरिंग मोटर लगे रहने से ना तो पानी निकाल पा रहे हैं और उनके दैनिक यूज़ में आने वाले पानी के लिए काफी समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है जबकि नगर पालिका ने राहत प्रदान करने के लिए बोरिंग मोटर लगाई जिससे की आम जनता को राहत प्रदान हो वहीं दूसरी और उनके कनेक्शन करने से जनता नाखुश है। अत वार्ड पार्षद दीपिका वर्मा ने पालिका अधिशषी अधिकारी को पत्र लिख अपने वार्ड नम्बर 10एवं समस्त बिजयनगर मे जहाँ पानी की मोटर एवं टंकी लगवाई है वहा अती आवशयक विध्यूत कनेक्शन करवाने की मांग की।

Tehelka news