कोटपुतली (संजय जोशी)
- ग्राम पंचायत बनेठी स्थित झीड़ा की ढ़ाणी में नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विधालय का किया उद्घाटन
- कहा: कांग्रेस कार्यकाल में 700 करोड़ रूपयों की योजनायें आई, विकासकार्य होगें तो उद्घाटन भी होगा
कोटपूतली। ग्राम पंचायत बनेठी स्थित झीड़ा की ढ़ाणी में हाल ही में राज्य
सरकार द्वारा राजकीय प्राथमिक विधालय से राजकीय माध्यमिक विधालय में
क्रमोन्नत किये जाने पर विधालय का उद्घाटन समारोह शनिवार को क्षेत्रिय
विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न
हुआ।
इस मौके पर उन्होंने फीता काटकर व अनावरण पट्टीका का लोकार्पण कर
विधालय का उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
की सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाओं को स्थानीय स्तर
पर ही सुलभ बनाने के हर सम्भव प्रयास हो रहे है। क्षेत्र में 7 विधालयों
को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है
कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा आधुनिक बने ताकि गाँव व ढ़ाणियों से आने
वाले गरीब, किसान व मजदूरों के बच्चे भी मुख्य धारा में शामिल होकर देश
के विकास में अपनी भुमिका अदा कर सकें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास कार्य होगें तो उद्घाटन भी किया जायेगा। कांग्रेस सरकार के लगभग ढ़ाई वर्षो के कार्यकाल में कोटपूतली में 700 करोड़ रूपयों की विकास की योजनायें आई है जो कि एक रिकॉर्ड है। आने वाले दिनों में क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करेगें। इस मौके पर उन्होंने सेवानिवृत अध्यापक रामौतार यादव व बुधराम यादव को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।