जयपुर:(कमल शर्मा) दिव्यचातुर्मास एवं व्रत साधना के अवसर पर आज दिनांक 1 अगस्त 2021 को राजपुरोहित छात्रावास, सुखीजा विहार, सिरसी रोड जयपुर के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के 151 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राजपुरोहित समाज जयपुर के सदस्यों ने अपना सराहनीय योगदान दिया एवं वृक्षारोपण किया एवं वृक्षों की नियमित देखभाल कर समस्त वृक्षों को विकसित करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के दौरान समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षों के महत्व एवं वृक्षारोपण की आवश्यकता को समझाया एवं समाज के बंधुओ को इस प्रकार के सकारात्मक कार्यों में अनवरत बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का अनुग्रह किया।
इस कार्यक्रम में श्री जोरावरसिंह जी भोजास (महासचिव राजपुरोहित समाज जयपुर), श्री दौलतसिंह जी बगड़ (उपाध्यक्ष राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति जयपुर), श्री अक्षयसिंह जी पुरोहितों का बास (सेवानिवृत्त उद्यान विभाग राजस्थान सरकार) श्री दिनेशसिंह जी खारिया खंगार ,भागीरथसिंह नारवा, श्री राजेंद्र सिंह जी रानी देशीपुरा श्री भंवरसिंह जी खिरोड़ी,श्री दशरथसिंह जी पुरोहितों की ढाणी, श्री नरेंद्रसिंह जी गजनेर, श्री सुमेरसिंह जी गुड़ानाल, श्री किशोरसिंह जी जसोल, श्री राणुसिंह जी थोब, श्री भवानीसिंह जी थोब, श्री चेतनसिंह जी बावतरा,श्री कुंदनसिंह जी भटनोखा एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।