October 1, 2024

जयपुर- वर्षों से गृह जिलों से दूर एक ही डिस्कॉम में काम करने को मजबूर विद्युत कार्मिक विद्युत निगमों के तीनो डिस्कॉम में कार्यरत कार्मिकों के इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा व अन्य सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला से चर्चा की। गौरतलब है कि राजस्थान विद्युत विभाग में जब से डिस्कॉम बनाए गए हैं तभी से विद्युत कर्मियों का एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नहीं हुआ है जिसके कारण विद्युत कर्मियों पर पारिवारिक जिम्मेदारियों का अनावश्यक मानसिक तनाव बना रहता है और संयुक्त परिवार टूटते जा रहे हैं। विद्युत कर्मियों द्वारा सरकार व प्रबंधक को इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने को लेकर पूर्व में भी अनेकों बार ज्ञापनों के माध्यम से बताया गया है और 27 फरवरी व 12 जुलाई को भी जयपुर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया है ।

जिसके बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण समस्या के समाधान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया कि यदि दो बार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अबकी बार जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके कारण विद्युत निगम की छवि खराब होने के लिए और आमजन को होने वाली असुविधाओं के लिए पूर्ण रूप से सरकार व निगम प्रशासन जिम्मेदार होंगे। विद्युत निगमों की स्थानांतरण नीति को लेकर वर्तमान विधानसभा के लगभग 150 से अधिक विधायको द्वारा अपने अपने लैटर पैड जारी करते हुए इसके समाधान के लिए सरकार को लिखा गया है और विधानसभा में भी इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया है। ज्ञात रहे की 20 वर्षों के अनुबंध के आधार पर डिस्कॉम बनाए गए थे लेकिन अनुबंध पूरा होने के बाद भी डिस्कॉम उसी नीतिगत निर्णय के आधार पर चल रहे हैं जो कि गलत है जिसका विद्युत कर्मियों ने विरोध जताते हुए शीघ्र ही इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने की मांग की। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा, राजू पाली, भरत देवड़ा जयपुर, चंदन अलवर, महेंद्र टेलर उदयपुर, छोटू अलवर और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

तहलका न्यूज़ रिपोर्टर मुकेश शर्मा