November 24, 2024
Screenshot_2021-07-23-14-01-36-85

जयपुर-कोरोना संक्रमण काल में रक्त की कमी को देखते हुए धूप छांव फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 अगस्त 2021 रविवार को आध्या फिजियोथेरेपी, डी-11 गोविंदपुरी, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास, स्वेज फार्म, सोडाला, जयपुर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संस्था की फाउंडर मीरां अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है। इसी को देखते हुए यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 150 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
रक्तदान शिविर का सुपरविजन डॉक्टर के. के. शर्मा के द्वारा किया जाएगा, कार्यक्रम के स्पॉन्सर धीरज परनामी है। रक्तदान शिविर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया जाएगा। सभी रक्त वीर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान करें।
आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिल सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर रक्तदान महादान को चरितार्थ करें।

Tehelka news