November 24, 2024
IMG-20210721-WA0013


अजीतगढ़- अजीतगढ़ कस्बे में स्थिति ग्राम सेवा सहकारी भवन के लिए 90 लाख की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज सुपर मार्केट गोदाम एवं कार्यालय का बुधवार को त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में शिलान्यास किया गया,

ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर ने बताया कि अजीतगढ़ की ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को 90 लाख की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज सुपर मार्केट गोदाम एवं कार्यालय का विधिवत त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज ने पत्थर रखकर शिलान्यास किया इसके पहले पत्थर की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे सुबह व शाम भगवान का नाम ले एवं मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करें जिस कारण मन को शांति मिलती है महाराज श्री ने कहा कि हर व्यक्ति पुण्य के काम में हमेशा आगे रहना चाहिए एवं गरीबों की सेवा करनी चाहिए अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ राशि बचा कर पुण्य के काम में लगानी चाहिए इस अवसर पर अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर ने कहां की ग्राम सेवा सहकारी समिति का भवन जर्जर अवस्था में हो गया जिस कारण 90 लाख की लागत से नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा क्योंकि यह भवन काफी पुराना था दोनों ने कहा कि अजीतगढ़ की ग्राम सेवा सहकारी समिति बड़ी समिति है इसलिए इस समिति में रोजाना दर्जनों किसानो का आना जाना लगा रहता है गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं इस अवसर पर महाराज श्री को चादर ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव अजीतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, युवा नेता भरत यादव पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, युवा नेता विशन सिंह मानगढ़, सुनील अग्रवाल अजीतगढ़, बद्री नारायण जाट, रामनिवास यादव, भूराराम, राम अवतार सैनी,, ग्यारसी लाल समेत कई लोग उपस्थित थे

तहलका न्यूज़ ज्ञान चन्द