November 24, 2024
IMG-20210721-WA0003

जयपुर-मठ, मंदिर पुजारी महासंघ एवं अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ जिला शाखा जयपुर की बैठक पुजारियों एवं मंदिरों की समस्याओं को लेकर आगामी 25 जुलाई रविवार को विद्याधर नगर सेक्टर 4 परशुराम भवन में आयोजित की जाएगी।
संगठन के पदाधिकारी पुजारी रतन लाल शर्मा ने बताया कि इस बैठक में डॉ. राघवाचार्य जी वेदांती, स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम, अवधेश दास जी महाराज सूर्य मंदिर, महंत मनोहर शरण दास जी महराज पलसाना एवं स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज गनेड़ी सहित संपूर्ण राजस्थान के संत और महंत उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सरकार से मांग की जाएगी की पुजारियों के मंदिर माफिक से संबंधित सभी समस्याएं दूर कर भू माफियाओं का कब्जा मंदिर माफी की जमीनों से हटाने का आग्रह किया जाएगा एवं पुजारियों की समस्याओं पर एक मंथन होगा उसके बाद सरकार के लिए ज्ञापन तैयार किया जाएगा और यह ज्ञापन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले दिया जाएगा।
पिछले दिनों भू माफियाओं द्वारा एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी भूमाफिया लगातार मंदिर माफी की जमीनों पर बाहुबल से कब्जा कर रहे हैं इसको लेकर सरकार से ठोस नीति बनाकर मंदिर माफी की जमीन बचाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
आगामी 25 जुलाई रविवार को होने वाली बैठक की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में एक बैठक आयोजित की गई एवं आमंत्रण पत्र व पोस्टर का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुजारी रतन लाल शर्मा मंदिर गोपाल जी रामपुरा डाबड़ी, श्रवण कुमार शर्मा पुजारी सीताराम जी का मंदिर अणतपुरा जैतपुर, महंत योगेश्वर दास जी शर्मा श्री सीताराम जी का मंदिर चरनपुरा, मुरारी लाल शर्मा पुजारी लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर अणतपुरा जैतपुर, मनोहर लाल शर्मा पुजारी रघुनाथ जी का मंदिर टाटिया वास, अशोक शर्मा पुजारी सीताराम जी का मंदिर राधाकिशनपुरा, रतन लाल शर्मा पुजारी जानकी नाथ जी का मंदिर गुढासर्जन उपस्थित रहे बैठक में 5 सूत्री मांगे रखी गई जो निम्न प्रकार है।
1-राजस्थान सरकार राजस्व विभाग 13-12-1991को अपास्त करते हुए पूर्ववर्ती स्थिति बहाल करते हुए पुजारियों के खातेदारी अधिकार का इंद्राज करवाने बाबत।
2-पुजारी सेवक ओबीसी प्रमाण पत्र (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिसूचना क्रमांक 69435/18-92013) जारी करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने बाबत।
3-मंदिर माफी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु पुजारियों के हित में राज्य स्तरीय नीति निर्धारण बाबत।
4-मंदिर माफी भूमियों को राज्य सरकार द्वारा रोड आदि अवाप्ति प्रकरण में मुआवजा देवस्थान विभाग के बजाय मंदिर एवं संबंधित पुजारी को दिलवाने बाबत।
स्वायत्त शासन इकाई/जेडीए आदि द्वारा प्रस्तावित पट्टे जारी करने पर तय राशि देवस्थान विभाग के बजाय संबंधित पुजारी व मंदिरों को देने बाबत।
पुजारी रतन लाल शर्मा ने बताया कि अन्य देशों पर 25 जुलाई रविवार को होने वाली बैठक में संरक्षक मंडल द्वारा अन्य मांगे निर्धारित की जाएगी और उसका ज्ञापन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय को विधानसभा सत्र से पहले सौंपा जाएगा।

तहलका. न्यूज़- डॉ अमर सिंह धाकड़