November 24, 2024
IMG-20210719-WA0006

कोटपूतली- निकटवर्ती ग्राम छारदड़ा स्थित राजकीय विधालय में ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत देवता-छारदड़ा क्षेत्र से कोरोना काल में सेवायें देने वाले कार्मिकों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का सरपंच
रामनरेन्द्र शर्मा की ओर से बतौर कोरोना योद्धा सम्मान किया गया।


राज्यमंत्री यादव ने सभी कोरोना योद्धाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक सिद्ध हुई। फिर भी हमने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बहुत कम नुकसान झेला। यह सब हमारे कोरोना योद्धाओं के समर्पण व अथक परिश्रम से ही सम्पन्न हो पाया है। जिन्होंने
विपदा के दौर में अपनी मेहनत से विपरित समय में भी संघर्ष का जज्बा पैदा किया एवं हम इस विपत्ति से बाहर आ पाये। लेकिन हमें आने वाले दिनों में भी हर प्रकार की परिस्थिति से लडऩे के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर राज्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया। विशिष्ठ अतिथि एएसपी रामकुमार
कस्वां व डीएसपी दिनेश यादव ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर राज्यमंत्री के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रामावतार यादव, प्राचार्य लीलाराम, डॉ. सुरेन्द्र, पतराम मास्टर, रामानन्द शर्मा, राजेन्द्र योगी, दाताराम लम्बरदार, पूर्व सरपंच रघुवीर यादव, पनियाला सरपंच लक्ष्मण रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, बनार सरपंच हनुमार यादव, विराट यादव, बी एल यादव, पवन गुर्जर,
सरिता यादव, मंजू रावत समेत अन्य मौजुद थे।

Tehelka news