September 30, 2024

कोटपूतली- नारेहडा की ढाणी गणपत छावडी वाली में रविवार को एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत टांका निर्माण कार्यो का राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने उद्घाटन किया। जेईएन दिनेश गुर्जर ने बताया कि जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा नारेहडा, चिमनपुरा व रायकरणपुरा तीनों ग्राम पंचायतों में 63 लाख रूपये की लागत से 67 टांको का निर्माण करवाया गया है।

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि इन टांको में बारिश के पानी को एकत्रित कर पीने, नहाने व अन्य कार्यो में उपयोग लिया जा सकता है, टांको के निर्माण से पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है। टांको के निर्माण पर ग्रामवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री यादव का आभार जताया। इस मौके पर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग एईएन अशोक स्वर्णकार, जेईएन दिनेश गुर्जर, सतीश गुर्जर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि संतू सिंह तंवर,वार्ड पंच संजय जोशी,कमल मीना, बाबूलाल यादव, विराट यादव,देव कसाणा, बिरड़ाराम, भग्गाराम, प्रभुदयाल, जगदीश, मदन लाल, मुकेश पंच, रोशन पोसवाल, टेकचन्द दायमा, मनोज, विकाश, डॉ सीताराम, राजेन्द्र पंच, श्यामलाल लताला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Tehelka news