September 30, 2024

जयपुर (जे पी शर्मा)- कलवाड़ रोड पर बाई पास के पास सड़क के हालात इतने खराब है कि थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क दरिया बन जाती हैं। बरसात के समय लोगो का सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है। कालवाड़ रोड की ये समस्या वर्षो पुरानी है लेकिन जेडीए ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, स्थानीय पार्षद शेर सिंह धाकड़ अब तक जेडीए को कई पत्र लिख चुके हैं परंतु अभी तक जेडीए के अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने बताया कि बाय पास के पास सड़क का लेवल काफी नीचे हैं और सड़क काफी समय से टूटी हुई है जिसके बारे में जेडीए को कई पत्र लिखे परंतु अधिकारी अभी तक मौके पर स्थिति देखने भी नही आए। कालवाड़ रोड पर स्थिति इतनी खराब है कि बरसात के समय बड़े वाहनो के खड्ढो में गिरने से टायर फट जाते तथा दुपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते हैं।

Tehelka news