November 25, 2024
IMG-20210714-WA0003

कोटपूतली- प्रदेष की राजधानी जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राज्य महिला सदन में बुधवार को महिला आवासिनियों सोना, अनीशा एवं संजीदा का विवाह कोरोना गाईडलाइन के अनुसार अपार उत्साह व हर्षोल्लास के साथ राज्य सरकार द्वारा धुमधाम के साथ सम्पन्न किया गया।


विवाह समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने अपनी पत्नी श्रीमती कमलेष यादव के साथ षिरकत करते हुए नव विवाहित जोड़ों को आर्षीवाद व उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना की। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के नेतृत्व
में कांग्रेस सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के लिए प्रदेष की प्रत्येक बेटी हमारी बेटी का दर्जा रखती है। राज्य सरकार हमेषा अपनी बेटियों को संभालने और समर्थ बनाकर पुनर्वास करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है। यादव ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सोना और अनीषा को 21 हजार एवं संजीदा को 31 हजार
की सहायता राशि के चेक भी प्रदान किये। इस दौरान अधीक्षक सहित सभी स्टॉफ एवं आवासरत समस्त आवासिनियां अत्यंत भावुक हो गईं व नम आंखों से नवविवाहिता आवासिनियों को विदाई दी। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त महेन्द्र सोनी द्वारा भी सपत्नीक उपस्थित होकर वर वधू को उपहार तथा आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा भी उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए सदन में 14 से 16 जुलाई तक प्रतिदिन 3 आवासिनियों का पाणिग्रहण कार्यक्रम है। इसके तहत 15 जुलाई को आवासिनी चांदनी, सेजल व सुम्मी का विवाह क्रमशः विक्रम सिंह जिला अलवर, उमेश शर्मा जिला बांरा, शिव शंकर शर्मा जिला सवाई माधोपुर के साथ एवं 16 जुलाई को आवासिनी प्रियंका, सुनीति व नीरू का विवाह क्रमश महेंद्र नागर जिला बारां, अंकित अग्रवाल निवासी सांगानेर एवं राकेश कुमार
जिला जयपुर के साथ सम्पन्न किया जाएगा। अनीशा की उड़ानः-बेटियों के सामाजिक और पारिवारिक पुनर्वास की जानकारी देते हुए शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि जन्म के दो-तीन दिन के उपरांत ही राजकीय शिशु गृह गांधीनगर के पालने में अनीशा प्राप्त हुई थी। फिर 6 वर्ष तक शिशु गृह में रहने के उपरांत बालिका गृह में रहकर अनीशा ने
स्कूली शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 2019 में 18 वर्ष की होने पर बालिका को राजकीय महिला सदन में स्थानांतरित किया गया। यहां रहते हुए बालिका ने सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अनीशा आज आत्मनिर्भर लड़की है और अपनी आजीविका कमाने में सक्षम है। विभाग द्वारा
उसका विवाह करवाकर उसे समाज की मुख्यधारा में जोड़कर पुनर्वास किया जा रहा है। आज आवासिनी सोना का विवाह अजय कुमार निवासी सिकराय जिला दौसा,अनिशा का विवाह राहुल शर्मा निवासी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर एवं संजीदा का विवाह जगदीश पुरी निवासी जामडोली जयपुर के साथ संपन्न हुआ। उपहार के साथ विदाईः- विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ओ. पी. बुनकर ने.बताया कि बेटियों को उपहार स्वरूप सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक का कांटा, चांदी की पायजेब, बिछिया, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर,
सीलिंग फैन, एलईडी टीवी, मिक्सी, सिलाई मशीन, पलंग, गद्दे, कंबल, बेडशीट, ट्रैवल बैग, गैस का चूल्हा, रसोई के बर्तन आदि प्रदान किए गए।

Tehelka news