जयपुर (जे पी शर्मा) : हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान के द्वारा किसकन्धा धाम बालाजी मंदिर ,रोड नंबर 1 चौराहा, सीकर रोड जयपुर पर राम जी की नेकी की दीवार शुरू की गई है जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े, बर्तन, जूते- चप्पल, खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है । समिति की आम जनता से अपील है की नर सेवा ही नारायण सेवा मानते हुए अपने पुराने कपड़े, बर्तन ,जूते चप्पल जो भी हो नेकी की दीवार पर छोड़कर जाएं।
समिति के सदस्य जरूरतमंद लोगों तक उन सामान को पहुंचाएंगे। सीकर रोड पर काफी कच्ची बस्तियां एवं जरूरतमंद लोग रहते हैं उन्हीं को देखते हुए यह मुहिम शुरू की गई है। यहां पर प्रत्येक शनिवार को मां अन्नपूर्णा भंडारा भी लगाया जा रहा है जो जल्द ही प्रतिदिन कर दिया जाएगा ।
समिति की ओर से पिछले 4 वर्ष से मां अन्नपूर्णा भंडारा, शिव मंदिर रोड नंबर 5 सीकर रोड पर और 1 वर्ष से श्री जगदीश जी मंदिर, गोनेर में भी चल रहा है ।इस कार्य में महंत बाली महाराज ,समिति के संरक्षक संस्थापक महाराज राजेंद्र सदानंद, महासचिव पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, पार्षद सुरेश जांगिड़, पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश जिंदल, संजय मेठी , विवेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महेंद्र बंसीवाला, श्रवण सिंह करीरी, निखिल शर्मा, जय सिंह राठौड़, जय किशन अग्रवाल, अशोक जांगिड़, अभिषेक शर्मा ,राजेंद्र कुमावत,वीरेन्द्र पारीक,अमित अग्रवाल, दशरथ अग्रवाल, अरविंद शर्मा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
तहलका डॉट न्यूज