November 25, 2024
IMG-20210712-WA0013

जयपुर : (जे पी शर्मा) गो भक्ति परिवार जयपुर ने साप्ताहिक गो सेवा के क्रम में 11 जुलाई रविवार को श्री कृष्ण गोशाला ग्राम रोजदा एवं ग्वालिया बाबा गौशाला मनसा रामपुरा,निवारू,जयपुर में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौ सेवा की ।

इस अवसर पर गो भक्तों ने अपने अपने विचार भी रखें, जिनमें वैद्य मोहन लाल जी शर्मा एवं संजय जैन प्रमुख थे। आचार्य नर्मदा शंकर गुरुजी के सानिध्य एवं संरक्षण में गौ सेवा का यह कार्य दिनोंदिन वृद्धि की ओर बढ़ रहा है। लोगों को प्रेरणा देने का काम आचार्य जी द्वारा किया जा रहा है। अगले रविवार 18 जुलाई को तीन गौ शालाओं में सेवा कार्य करेंगे। हम चाहते हैं कि कोरोना वैश्विक महामारी के पश्चात लोगों मैं गौ माता की सेवा के प्रति जागरूकता पैदा हो। हमारा यह कर्तव्य भी बनता है की भारत देश में गौ माता की जो दुर्दशा है उसे हम अंतरात्मा से समझे और सेवा कार्य करें ।

आचार्य श्री ने बताया कि अगले रविवार को हम गौ माता के लिए ताजा शुद्ध आटे की बनी हुई 500 रोटियां लेकर जाएंगे। हरे चारे और गुड़ के साथ रोटी भी खिलाएंगे । इस बार सम्मिलित होने वाले गो भक्तों में महेश जी खूंटेटा , पीके शर्मा, ममता शर्मा, गोविंद खूंटेटा, संदीप पारीक, संजय जैन, योगेश सोनी, महेंद्र सिंह निवारू, साहिल पारीक, किरण सैनी,मुकेश यादव, शंकर लाल पारीक सहित अनेक गौ भक्त उपस्थित थे । आने वाली 18 जुलाई रविवार को सभी गो भक्तों का कौशल्या दास जी की बगीची,जयपुर में सम्मान भी किया जाएगा तथा सभी गौ भक्तों के लिए गो प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।

तहलका डॉट न्यूज