कोटपूतली (संजय जोशी) गर्मियों के मौसम में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अनुशंषा पर राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी (पीएचईडी) विभाग ने 40 नये
हैण्डपम्पों को अविलम्ब स्वीकृति प्रदान की है। उक्त हैण्डपम्पों के लगने से आमजन को पेयजल की समस्या से निपटने में तत्काल सहायता मिलेगी।
उपरोक्त स्वीकृति पर राज्यमंत्री यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।
यहाँ लगाए जाएंगे हैण्डपम्प :-
राज्यमंत्री के निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि ग्राम नौरंगपुरा में प्रकाश बावरिया के मकान के पास, कस्बे में पूर्वा
सिनेमा के सामने चौक के पास, ढ़ाणी ऊपली कोठी में पूरण सैनी के मकान के पास, वार्ड नं. 1 में शिव मंदिर के पास, ग्राम चाँदोली की ढ़ाणी बण्यातैली में रामचन्द्र गुर्जर के मकान के पास, ग्राम धालेड़ा में निकिता पब्लिक स्कूल के पास रास्ते पर, ढ़ाणी रामसागर वाली में रामावतार यादव के मकान के पास, जाहिदपुरा-पेजुका रोड़ पर स्वामियों की ढ़ाणी में स्कूल के पास, बसई में बावरियों की ढ़ाणी में, पनियाला में देशराज मीणा
के मकान के पास, भैंसलाना की ढ़ाणी दतालिया में दुर्गा प्रसाद के मकान के पास, टोरडा गुजरान में मुकेश गुर्जर व हनुमान घांघल के मकान के पास, छारदड़ा में लालाराम के मकान के पास, टापरी रोड़ पर तोप का टिला शिव मंदिर व माडुराम कांवर के मकान के पास, नृसिंगपुरा में ढ़ाणी चौहान वाली
में, गोरधनपुरा में धानका बस्ती में, गोपालपुरा में लालचंद वाल्मिकी के मकान के पास, गोपालपुरा रोड़ पर कंजरों की ढ़ाणी में, किरतपुरा में जगदीश चौधरी के मकान के पास, भौनावास की ढ़ाणी कैरालावाली में, रूपपुरा में ख्यालीराम गुर्जर के मकान के पास, भुरी-भड़ाज की बंजारा बस्ती में, ढ़ाणी
टोडावाली में बसई रोड़ पर, ग्राम बनका में ओमप्रकाश आर्य के मकान के पास, जयसिंहपुरा की ढ़ाणी बाढ़वाली में, चिमनपुरा में भक्ताराम के मकान के पास, भूरी-भड़ाज में राजेन्द्र अध्यापक के मकान के पास, ऊपली कोठी में घीसाराम सैनी के मकान के पास, फतेहपुरा खुर्द में देवा के मकान के पास,
दांतिल में पुलिस चौकी के पास, कुजोता में प्रकाश यादव के पास, गोपालपुरा में लीलाराम यादव के मकान के पास, दादुका में छीत्तरमल बलाई के मकान के पास, टोरडा गुजरान की ढ़ाणी बल्डावाली में, भौनावास में ढ़ाणी लालुसिंह वाली में, कस्बे के दिल्ली दरवाजा नूरी मस्जिद के पास, कुहाड़ा में धुनाराम गुर्जर के मकान के पास, ग्राम बनका में मीणों के मौहल्ले में व
कस्बे के वार्ड नं. 1 की ढ़ाणी बाढ़वाली में जीण माता मंदिर के पास नये हैण्डपम्प लगाये जायेगें।
तहलका डॉट न्यूज