September 30, 2024


जयपुर ( जे पी शर्मा ) : झोटवाड़ा एसोसियेशन भवन में वेक्सिनेशन का कार्य अनवरत चलने के कारण फैक्ट्री एरिया के मजदूरों एवम स्टाफ कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि डिस्पेंसरी एवम हॉस्पिटल दूर दराज होने के कारण मजदूर वर्ग जाने में असमर्थ थे इसलिये यहाँ कैम्प की अति आवश्यकता थी। प्रमुख समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा एवम भू, पू, प्रदेश सचिव मंजू शर्मा की शिविर में अहम भूमिका रही है ।

मंजू शर्मा ने कहा कि आलोक गुप्ता की व्यवस्था अति सराहनीय है।टीकाकरण का नेतृत्व डॉ राजेन्द्र चौधरी डॉ इमरान खान के द्वारा किया गया। जिसमें डॉ अहतशाम अली मेडिकल स्टाफ कमलेश चंद कुमावत , कमला चौधरी , अंतिमा महावर ने टीकाकरण किया । तथा गेट पर भीड़ को व्यवस्थित करने का कार्य भार भूपेंद्र सिंह बखूबी निभा रहे है।

इस अवसर पर नरेश जांगिड़ , मनोज बियानी ,सुधीर गाड़िया , एवम प्रतीक जैन आदि का कार्य काफी सराहनीय है। वेक्सिनेशन का लाभ लेने वाले लोगों ने धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया ।

तहलका डॉट न्यूज