November 24, 2024
IMG-20210708-WA0012

जयपुर-कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। आज जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। यहां ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल की तत्परता से एक महिला यात्री की जान बचाई जा सकी।
गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक मनीषा चेतवानी ने बताया कि कल 7 जुलाई को सवारी गाड़ी संख्या 04 866 दोपहर 2:17 पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान गाड़ी में चढ़ते समय महिला यात्री नेहा शर्मा पुत्री विजय शर्मा जयपुर निवासी का पैर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।
यह देखकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल मुकेश मील ने बिना कोई देरी की अपनी जान की परवाह नहीं करते वे तुरंत नेहा को बाहर की तरफ खींच कर उसकी जान बचाई। महिला कांस्टेबल की हिम्मत और सराहनीय कार्य को देखते हुए वहां मौजूद यात्री और परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

तहलका. न्यूज़- इस्माइल अपना