September 20, 2024

कोटपूतली – उपखंड अधिकारी कोटपूतली सुनीता मीणा की कार्यशैली के खिलाफ शुक्रवार से चल रहे अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है |मंगलवार को अभिभाषक संघ कोटपूतली की जनरल बॉडी की मीटिंग का आयोजन किया गया| मीटिंग में समस्त राजस्व ,एवेन्यू ,दीवानी ,फौजदारी मुकदमों की पैरवी अनिश्चित काल तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया |इस मीटिंग में एसडीएम सुनीता मीणा के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया गया।

इस संदर्भ में एक 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है |मीटिंग के बाद सभी अधिवक्ता ने न्यायालय परिसर के एसडीएम कार्यालय तक एसडीएम मुर्दाबाद व भ्रष्टाचार के आरोपों के नारे लगाते हुए एक विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया| उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने सभी अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की | निर्णय लिया गया कि जब तक उपखंड अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक रामलीला मंच पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा |इस क्रम में स्टांप वेंडर ,डीड राइटर, नोटरी पब्लिक ,अधिवक्ताओं ने रेवेन्यू संबंधी समस्त कार्यों को अनिश्चितकाल तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया| इस मौके पर रिचपाल चौधरी ,अशोक सैनी, प्रभा अग्रवाल, प्रेम प्रकाश शर्मा, बलदेव मीणा, सूर्यकांत मोदी ,विक्रम यादव, सुभाष यादव, संदीप यादव व अन्य अधिवक्ता गण ने विरोध प्रदर्शन किया।

Tehelka news