पावटा (जयपुर)शशि कांत शर्मा
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सोमवार को प्राकृतिक चिकित्सालय भवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान हाथोज धाम के संत बालमुकुंद आचार्य।पूर्व मंत्री सरदार जसवीर सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा, प्रवीण यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज प्रजापत, पंचायत राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयराम पलसानिया, महामंत्री कुलभूषण बैराठी सहित अनेक लोगों ने प्रदेश स्तरीय कार्य योजना को अंतिम रूप दिया ।
कार्यक्रम के तहत सभी उपखंड एवं जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, प्रभात फेरी निकालना, हस्ताक्षर अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया साथ ही राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र देने का भी निर्णय लिया।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।
तहलका डॉट न्यूज