अजीतगढ़ (ज्ञान चन्द)-अजीतगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक समेत वाहन चोरी के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई । यह अभियान अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चलाया गया। थाना प्रभारी राठौड़ के साथ हेड कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल अशोक कुमार,कांस्टेबल राजेन्द्र कुड़ी व कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार की गठित टीम से सफल प्रयास करते हुए 26 जून को अजीतगढ़ से चोरी हुई बाइक को, बाइक सहित खटकड़ निवासी गोपीराम सैनी उर्फ गोपाल को सुबह 2 जुलाई शुक्रवार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरापी के पास ओर भी चोरी की गई वाहनों का व किसी गिरोह का खुलासा हो सकता है।
घटना का ब्यौरा अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि अजीतगढ़ कस्बे के पास स्थित ग्राम मानगढ़ निवासी ज्ञानचन्द यादव ने अपने बाइक की चोरी होने की रिपोर्ट 27 जून को अजीतगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी जिसमे बताया गया कि 26जून को सुबह 9:00 बजे अजीतगढ़ के शाहपुरा रोड पर स्थित होटल नारायण पैलेस के पास खड़ी थी जब मैने शाम को मेरी बाइक सम्भाली तो मेरी बाइक वहां से गायब थी। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बाइक चुरा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चुराई गई बाइक की तलाश शुरू कर दी तथा इस संदर्भ में जांच हेड कांस्टेबल श्रीराम को सौपी गई थी।