November 24, 2024
IMG-20210701-WA0012

जयपुर-डॉक्टर्स डे पर आज देहलावास बालाजी मंदिर प्रताप नगर सेक्टर 17,18 में डॉक्टर अनिल वालिया एवं डॉ आशीष कुमार महंत के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मण सिंह ओला डायरेक्टर(RCH) राजस्थान सरकार, डॉ. एस. एन. धौलपुरिया ज्वाइंट डायरेक्टर (NTCP) राजस्थान सरकार, डॉ अजीत सिंह मेडिकल सुप्रिडेंट(RUHS) हॉस्पिटल, डॉ प्रदीप शर्मा एडिशनल मेडिकल सुप्रिडेंट सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, डॉ मनोज शर्मा एमडी मेडिसिन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, डॉ गोपाल मीणा मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहें।


इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ लक्ष्मण सिंह ओला ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिस प्रकार से आप लोगों ने संसाधनों की कमी के बावजूद जी जान से प्रयास कर लोगों की सेवा की वह सराहनीय है।


आर यू एच एस हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट डॉ अजीत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार दिन रात मेहनत करके अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया वह प्रशंसनीय है।


इस अवसर पर डॉ अनिल वालिया के जन्मदिवस पर केक काटा गया सभी डॉक्टर्स ने डॉक्टर्स डे के साथ अनिल वालिया को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर डॉक्टर यशवीर सिंह, डॉक्टर विनम्रा सेठी, डॉ गजानंद गागर, दीपक शर्मा, अशोक गुर्जर, डॉ पुनीत शर्मा, मुकेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डॉक्टर अनिल वालिया ने बताया कि उनके द्वारा यह पांचवा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदान महादान कहलाता है। आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है। रक्तदान शिविर के बाद सह-भोज का आयोजन किया गया।

Tehelka news