बिजयनगर(सुरेंद्र सिंह भाटी)
एक तरफ जहां लोग अपने जन्मदिन में घरों व रेस्टोरेंटों में मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं है। वहीं दूसरी बिजयनगर से पूर्व चेयरमैन ने अपना जन्मदिन गौशाला में गोमाता के संग मनाकर एक अनूठी मिसाल कायम की है।विजयनगर से पूर्व चेयरमैन रहे इंद्रजीत मेवाड़ा ने अपना जन्मदिन गोमाता के साथ मनाने का निर्णय लिया।
वही साथ ही साथ जन्मदिन पर इंदिरा रसोई में दोनों समय के भोजन का खर्च उठाते हुए लागों को नया संदेश देकर इसके लिए प्रेरित किया।
इससे पहले उन्होने मंदिर में जाके पूजा अर्चना की जिसके पश्चात वह अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने बिजयनगर स्थित गौशाला पहुंचे और बड़े चाव से गायों व बछड़ों की सेवा की। उन्हें गुड़, हरा चारा खिलाकर जन्मदिन मनाया। इंद्रजीत मेवाड़ा ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ अब लोगों को भारतीय परम्परा का निर्वहन करना चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विक्रम सिंह, मनोहर कोगटा ,मोनू वर्मा , निलेश मेहता , राजू आसवानी , राकेश पाड़लेचा , नवल सिह रास्लोत ,अनिता मेवाडा , महेश जी टाक , रमजान भाई जान , गोपाल वैष्णव , धीरज जी मालवीया , मोहित गोखरू ,लोकेश पिपाड़ा निकिता जी पिपाड़ा एवं अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज