November 24, 2024
doctors_day_1561960171

देश में एक जुलाई यानी आज के दिन नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है. यह खास दिन समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए है. अपने देश में डॉक्टर को भगवान के रूप देखा जाता है. डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है.

भारत में नेशनल डॉक्टर डे को मनाने की शुरुआत 1991 में हुई थी. जिसके बाद से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.

दरअसल इस दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनो होती है.

विधानचंद्र रॉय डॉक्टर के साथ-साथ समाजसेवी, आंदोलनकारी और राजनेता भी थे. वो बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बने. बिधानचंद्र रॉय ने डॉक्टर के रूप में करियर की शुरुआत सियालदाह से की साथ ही वे सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की जिम्मेदारी भी निभाई थी।

तहलका डॉट न्यूज