चूरू: गांव कुणसीसर में बुधवार देर शाम एक युवक ने गांव की 19 वर्षीय युवती को तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही हमला करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती पर हमले को लेकर उसके पिता की रिपोर्ट पर रतननगर थाने में मामला दर्ज हुई। एएसपी योगेंद्र फौजदार व महिला अपराध अनुसंधान सेल के डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा अस्पताल पहुंचे और युवती व परिजनों से जानकारी ली।
रतननगर पुलिस के अनुसार कुंभदास स्वामी निवासी कुणसीसर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी रोशनी व सरिता की 18 जुलाई को शादी है। उसकी बेटियां बुधवार शाम शादी का निमंत्रण देने के लिए जा रही थी। मुख्य रोड पर करणी माता मंदिर के पास बाइक पर आए गांव के जगदीश पुत्र किशोरसिंह राजपूत ने रोशनी की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया। बेटी को चूरू डीबी अस्पताल लाया गया, जहां से बीकानेर रैफर कर दिया गया।
इधर, हमले के बाद आरोपी 22 वर्षीय जगदीश ने गांव पीथीसर-रीबिया के बीच स्थित एक जोहड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर रतननगर एसएचओ सुरेंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी गोदारा ने शव को उतरवाकर रतननगर पीएचसी पहुंचाया। युवक की मौत को लेकर बुधवार देर रात तक थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।