September 20, 2024

जयपुर / जे पी शर्मा : वर्ल्ड स्काउट द्वारा मेसेंजर ऑफ पीस की वर्ष 2021 मे 24 जून से 27 जून तक 10वी वर्ष गांठ मनाई गयी एशिया पैसिफिक रीज़न द्वारा आयोजित वर्चुअल मेसेंजर ऑफ पीस की ज़ूम एप्प पर आयोजित कोन्फ्रेंस मे भारत स्काउट एंड गाइड व राजकीय कला महाविध्यालय कोटा के छात्र सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने भाग लेकर कोटा का प्रतिनिधित्व किया।

जिसमे 460 से अधिक भारत नेपाल भूटान सिंगापुर होंग्कोंग मलेशिया थाईलेण्ड बांग्लादेश श्रीलंका फिलीपींस इन्डोनेशिया आदि विभिन्न देशो के प्रतिभागी मोजूद रहे। एमओपी सम्मेलन का उद्देश्य शांति के सभी सक्रिय दूतो को एक फ़ेलोशिप के लिए इकट्ठा करना ओर उनकी उपलब्धियों को उद्देशयो के साथ साझा करना है।

सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने बताया की वह इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों मे कोटा का प्रतिनिधित्व कर चुके है वह यह सब रोवर लीडर एल सी अग्रवाल के मार्ग दर्शन मे कर रहे है इस अवसर पर सीओ स्काउट प्रदीप चित्तौड़ा सहायक राज्य संघठन आयुक्त रामजस लिखाला आदि ने सौरभ सोनी को बधाई दी |

तहलका डॉट न्यूज