November 24, 2024
IMG-20210622-WA0007

अजीतगढ़: (ज्ञान चन्द)- गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी उर्मिला कुमावत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोवा जाना है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं जा पा रही थी। सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप सिंह रामपुरा ने मुहिम चलाई इसके बाद झाड़ली से भामाशाह के सहयोग से युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली ओर समाजसेवी सुरेन्द्र कुमावत उर्फ सिकू ने छात्रा खिलाड़ी उर्मिला कुमावत के घर पर जाकर 5100 रुपए की मदद की एवं ओर भी मदद करने का आश्वासन दिया है छात्रा खिलाड़ी कबड्डी में गोल्ड मेडलिस्ट हासिल कर चुकी है उर्मिला ने सूरजगढ़, नेपाल, गोगामेड़ी, आगरा में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है अब अगले माह गोवा में प्रतियोगिता होने वाली है इसके बाद मथुरा में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने वाली है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही है उर्मिला निजी महाविद्यालय में सेकंड वर्ष की छात्रा है इसने जब अपनी समस्या युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली ओर सुरेन्द्र कुमावत को बताई तो इन्होंने भामाशाह के सहयोग से 5100 रुपए नगद दिए। उर्मिला के पिताजी मोहनलाल कुमावत मजदूरी करते है ओर माता भी मजदूरी करके अपना पेट पालते है,परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, उर्मिला के चार बहन ओर दो भाई है।

उर्मिला ने जीते है अब तक कई पदक

रामपुरा झाड़ली की उर्मिला ने कराटै ओर कबड्ड़ी में राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कई मेडल जीते है उन्होंने अप्रैल माह में नेपाल में संपन्न हुई ओपन कब्बडी और कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया था वहीं मार्च 2020 में भी आगरा में हुई राष्ट्रीय स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में स्वर्ण‌ पदक जीता था इसके अलावा सरकारी स्कूल स्तर से भी कई मेडल जीत चुकी है।

Tehelka news