September 21, 2024

कोटपुतली (संजय जोशी) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सरूड पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर मैं 25 दिसंबर को हुई चोरी की वारदात का सोमवार को पुलिस अधीक्षक जयपुर शंकर दत्त शर्मा ने खुलासा किया|

पुलिस अधीक्षक जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को माता के मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में घनश्याम पुत्र जम्मन जाति ब्राह्मण ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई| रिपोर्ट में बताया कि 25 दिसंबर को रात करीब 12से 2 के बीच में पहाड़ी स्थित माता के मंदिर में से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर एक छोटा बड़ा चांदी का छत्तर, एक मुकुट 200 ग्राम, व दान पत्र से नगदी चुरा कर ले गए |पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ की |

दिनेश कुमार यादव व्रत अधिकारी के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया | इस टीम में सवाई सिंह थानाधिकारी , सिकंदर सिंह हेड कांस्टेबल, सुनील सिंह ,अनिल सिंह, गिरवर सिंह कांस्टेबल ने मामले की तफ्तीश प्रारंभ की पुलिस अनुसंधान के आधार पर 3 मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया |मुलजीमान मैं 1सुभाष उर्फ माय डी पुत्र हजारीलाल जाति बावरिया निवासी पदमपुरा टोडाभीम जिला करौली हाल बुर्जा की ढाणी खरखड़ी नारायणपुर 2 मुरारी लाल पुत्र कैलाश चंद जाति बावरिया निवासी गोलाकाबास नारायणपुर 3 उम्मेद उर्फ बोरी पुत्र बनी उर्फ बनी राम जाति बावरिया निवासी रनोता खोरा थाना टोडाभीम करौली को गिरफ्तार किया गया|

पुलिस ने मुलजीमान से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया, बताया कि चोरी से पहले दिन में उस जगह की रेकी करते थे और रात होने पर वारदात को अंजाम देते थे| चोरी के माल को बरामद करने के लिए अनुसंधान जारी है।

तहलका डॉट न्यूज