November 25, 2024
IMG-20210618-WA0004

कोटपूतली- निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा में नव गठित ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह शुक्रवार को स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में 11 नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया गया था। जिनमें से मोलाहेड़ा को भी नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। जिसके पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु राज्य सरकार द्वारा 35 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सम्पूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।


क्षेत्र में सर्वाधिक 11 नई ग्राम पंचायतें बनी है। औसतन एक नई ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा विकास के लिए वर्ष भर में 1 करोड़ रूपयों की राशि दी जाती है। इस प्रकार नई ग्राम पंचायतों के माध्यम से ही 11 करोड़ रूपयों की अतिरिक्त राशि विकास कार्यो के लिए क्षेत्र को प्राप्त होगी। साथ ही इस बात के भी निरन्तर प्रयास है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत
स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति का निर्माण हो सके। ताकि किसान भाईयों को ऋण के साथ-साथ खाद्य, बीज व अन्य मूलभुत सुविधाओं के लिए परेशान ना होना पड़े। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली व पानी जैसे
आवश्यक विकास कार्य भी ग्रामीणों को सुलभ होगें। इस मौके पर उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए पत्थर लगाकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं अनावरण पट्टीका का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजू देवी ने की। जबकि सरपंच प्रतिनिधि शीशराम जाँगल ने गाँव के क्रमोन्नत विधालय में कक्षायें शुरू करवाये जाने समेत पशु चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र जैसी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिनका राज्यमंत्री ने उचित निराकरण का भरोसा दिया। वहीं जल्द ही मोलाहेड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति शुरू करवाये जाने का भी आश्वासन
दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच चिरंजीलाल, राजेन्द्र गुर्जर व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीडीओ शशीबाला, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विक्रम लीडर, डीसीसी मेम्बर नरसी गुर्जर, खेडक़ी मुक्कड़ सरपंच प्रतिनिधि उमराव, अमाई सरपंच लीलाराम कसाना, नांगल पण्डितपुरा सरपंच विक्रम रावत, गोनेड़ा सरपंच एड. देवेन्द्र रावत समेत राजाराम पंच, सुरेश पंच, रामनिवास पंच, दाताराम सेठ, एड. रामकुमार, हरदान नम्बरदार, उप सरपंच रामकुमार, नवरत्न मुनीम, भोलाराम,
हरिराम, बनवारी प्रजापत, समाजसेवी महेश निर्वाण, रोशन हवलदार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।

Tehelka news