जयपुर :भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नौशाद सिद्धकी ने राष्ट्रीय मनोनयन कमेटी के संस्तुति पर लोकेश झा समालखा पानीपत हरियाणा को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । उनके नियुक्ति पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद सिद्धकी ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकार के सुरक्षा एवं पत्रकार हित में संगठन हमेशा आवाज उठाती है । इसलिए पत्रकार हीत को ध्यान रखते हुए संगठन की आवाज को बुलंद करे । लोकेश झा ने अपने मनोनयन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद सिद्धकी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय मांझी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा पुष्पा भाटी एवं उपाध्यक्ष श्री जे पी शर्मा जी एवं मनोनयन कमेटी के सभी पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पत्रकार मजबूत नीव है जो सरजमीन से जुड़े हुए सदस्य है । लेकिन कुछ उदासीनता के कारण पत्रकार असुरक्षित रहते है । उन्होंने पत्रकारो से भी अह्वाहन किया कि वो पत्रकार के हित में संगठन के साथ जुड़े व संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करे । लोकेश झा (9034473804) ने बताया कि बहुत जल्द हरियाणा मे संगठन का विस्तार किया जाएगा । विशेष जानकारी संगठन के वेवसाइट ( www.brpss.in ) से भी प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही लोकेश झा ने कहा कि संगठन के माध्यम से पत्रकार पर हुए अन्याय के विरुध आवाज उठाएगे व पत्रकार व संगठन के हीत में हमेशा तत्पर रहेंगे । साथ ही संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हर सम्भव पुरी करने की कोशिश करेगे ।