September 30, 2024

गुलाबपुरा:(हेमेंद्र सिंह)- जयपुर ग्रेटर नगर निगम जयपुर महापौर को राजनीतिक द्वेषता पूर्ण तरीके से निलंबित करने से नाराज भाजपा पार्षदों ने आज उपखण्ड अधिकारी कार्यलय के बाहर धरना दिया।

6 जून 2021 को रात्रि में लोकतांत्रिक तरीके से ग्रेटर नगर निगम की महापोर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया गया जिससे गुलाबपुरा निकाय के नाराज भाजपा पार्षदों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदेश व्यापी आव्हान पर धरना दिया व राज्य सरकार की निंदा की जिस तरह से महापौर को रात के अंधेरे में बिना किसी जांच व सबूत तथा बिना किसी नोटिस के निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या की व साथ ही तीन अन्य पार्षदों को भी निलंबित किया गया है जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए खतरा है प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है व मांग करती है कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर की महापौर को पुनः बहाल किया जाए।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर नगरपालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी पार्षद बलवीर मेवाड़ा पार्षद महादेव जाट पार्षद रामदेव बेरवा पार्षद सोमेश्वर पांडे विकास मेवाडा भाजपा महामंत्री रघुवीर वैष्णव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ पार्षद गुलजार भाई महेंद्र सिंह चुंडावत राजू वर्मा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रंजना व्यास कौशल्या लक्षकार भाजपा कार्यकर्ता देवकरण नाथ योगी हेमेंद्र सिंह विक्रम नाहटा इत्यादि मोजूद रहे।

Tehelka news