कोटपूतली-क्षेत्रिय विधायक व स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए हर प्रयास कर रहे है। राज्यमंत्री के प्रयासों से ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए तीसरे ऑक्सीजन प्लांट की निर्माण प्रक्रिया शुरू होने वाली
है।
जिससे यहाँ प्रतिदिन करीब 200 ऑक्सीजन सिलेन्डर की आपूर्ति हो पायेगी। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक आईसीयु वार्ड का भी निर्माण किया जा रहा है। राज्यमंत्री की अनुशंषा पर राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयु वार्ड में करीब 50 लाख रूपयों की
अत्याधुनिक चिकित्सा सामग्री व संसाधन उपलब्ध करवाये है। राज्यमंत्री के निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में करीब 30 प्रकार के 124 आवश्यक चिकित्सा संसाधन आईसीयु वार्ड के लिए उपलब्ध करवाये गये है।
जिन्हें लगाये जाने का कार्य भी जोरों पर है। जल्द ही आम जनता के लिए आईसीयु वार्ड को शुरू किये जाने के पूरे प्रयास जारी है। जिसका लाभ आमजन को मिल सकेगा। उक्त सामग्री उपलब्ध करवाये जाने पर राज्यमंत्री यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार भी
व्यक्त किया है।