September 19, 2024

कोटपुतली – आज दिनांक 5 जून 2021 को पर्यावरण दिवस पर ग्राम सांगटेडा में रतन लाल शर्मा समाजसेवी ने एक नई पहल की है जिसमे ग्राम पंचायत में किसी भी घर में लड़की होने पर 11 व्रक्ष निशुल्क उनके घर देकर आएंगे बेटी के नाम से वृक्ष परिवार वाले लगाएंगे।इसकी शुभारंभ करते हुए दीपिका w/o जितेंद्र चौधरी के द्वारा 11 व्रक्ष लगवाए ।

इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा के साथ जितेंद्र चौधरी,सरोज देवी, सुमन देवी ,अवि,राधेश्याम शर्मा, मोनू चौधरी,सोनू चौधरी, पुष्पेंद्र इत्यादि लोगो ने व्रक्ष लगाने का संकल्प लिया ।इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का सिंगार व जीव मात्र का प्राणवायु है उसी तरह से एक घर को एक लड़की, औरत, मां स्वर्ग बना देती है जीवन जीने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिस तरह से लड़की घर को स्वर्ग बना देती है उसी तरह वृक्ष भी जीवन को सुंदर व स्वस्थ बना देते हैं इस बुरे वक्त में हम सब ने महसूस कर लिया है की हमें शुद्ध पर्यावरण कितनी जरूरी है ।

Tehelka news