जयपुर: राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत राजस्थान में सभी एंबुलेंस में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल करना अनिवार्य किया गया है.
इस सिस्टम के जरिए ओवरचार्जिंग, एंबुलेंस ऑपरेटर्स द्वारा लंबे रूट से ले जाना, मरीजों के साथ अप्रिय घटना, अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी.
यह कार्य आगामी 30 दिनों में पूरा करना होगा। परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों व जिला परिवहन अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
तहलका डॉट न्यूज