September 20, 2024

कोटपूतली- कोरोना काल मे ‘बच्चे घर में बोर ना हो इसके लिए पनियाला रोड स्थित दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल की ओर से ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आज कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई हुई है। ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल की ओर से ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत की गई है। इसके जरिये बच्चों में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों का बचाव एवं उपाय के बारे में जानकारी दी जा रही है।

प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन समर कैंप के जरिए बच्चों को कोरोना काल में वैदिक मैथ, साइंस एक्सपेरिमेंट, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक, आर्ट एवं क्राफ्ट आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि लॉकडाउन में घर पर रह रहे बच्चे कुछ नया सीख सकें। वाइस प्रिंसिपल सुमित अरोड़ा ने बताया कि स्कूल की कक्षा 11 वीं में प्रवेश प्रक्रिया हेतु विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था है।

Tehelka news