जयपुर-सामाजिक संगठन मित्राय फाउंडेशन के द्वारा 10 मई 2021 से प्रतिदिन सुबह-शाम विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया, अंध विद्यालय, माधव कोविड सेंटर, अमरापुरा एमआई रोड, महिला चिकित्सालय, विद्याधर नगर कच्ची बस्ती एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर प्रतिदिन 950 भोजन के थालियां वितरित कर सामाजिक सरोकार निभाने में अग्रणी संस्था बनी हुई है।
मित्राय फाउंडेशन के संयोजक डॉ विनीत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन लगने के तुरंत बाद संस्था द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन किट, पानी की बोतल मास्क आदि वितरित किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष भी संस्था के द्वारा लॉकडाउन लगने के बाद से लॉकडाउन समापन तक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन का वितरण किया गया था।
उन्होंने बताया कि 20 हजार से अधिक जरूरतमंदों तक एवं 175 से अधिक लोगों तक आर्थिक सहायता, मेडिकल सहायता, 2 हजार मास्क, 170 फेसशिल्ड एवं 500 से अधिक पानी की बोतल सुरक्षा में लगे फ्रंटलाइन योद्धाओं को वितरित किए जा चुके हैं।
इस नेक कार्य में रशिम शर्मा, दिलीप, अंकुश, अजीत सिंह, आनंद सिंह, सुनील, एवन सिंह, नंदू जी, एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, मनोज जोशी, दुबई और अन्य देशों में रह रहे मित्राय के साथियों के सहयोग से पुनीत कार्य किया जा रहा है।
डॉक्टर विनीत शर्मा एवं रश्मि शर्मा सेलिब्रिटी फिटनेस कोच एवं मोटीवेटर एवं राष्ट्रीय स्तर की योगा टीचर है।
इन दोनों के द्वारा कोरोना महामारी से ग्रसित मरीजों को निशुल्क योग सेवाएं देकर उन्हें मोटिवेट किया जा रहा है। यह सेवाएं हॉस्पिटल एवं मरीजों को घरों में दी जा रही है।