जयश्री पेडीवाल पोर्न वीडियो मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं की तो बुधवार 2 जून दोपहर 12:00 बजे चित्रकूट थाने पर अनशन पर बैठेंगे अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गी
- जयश्री पेड़ीवाल स्कूल पॉर्न वीडियो मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करने से क्यों बच रही है ?
अभिभावक आंदोलन ने की घोषणा – एफ आई आर दर्ज नहीं की तो बैठेंगे अनशन पर
- स्कूल की शिकायत दर्ज कर ली गई और अभिभावक प्रतिनिधियों की क्यों नहीं दर्ज की जा रही?
- अभिभावक एकता आंदोलन की तरफ से संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने थाना चित्रकूट को दी थी 10 दिन पहले शिकायत
- 4 दिन पहले पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा को भी लिखित शिकायत दी गई
- एफ आई आर दर्ज नहीं की तो कल चित्रकूट थाने पर अनशन पर बैठेंगे मनीष विजयवर्गी एवं लवलेश खूंटेटा
- क्या. धनबल, राजनैतिक पकड़ एवं निजी स्कूल एसोसिएशन के दबाव एवं प्रभाव में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही ?
- सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के साथ-साथ मानवता को शर्मसार करने वाले स्कूल को आखिर कौन दे रहा है संरक्षण?
- नाबालिग विद्यार्थी का एकतरफा निलंबन समाधान नहीं, बाल सुधार के प्रयास होने चाहिए थे – मनीष विजयवर्गीय
- अभिभावक प्रतिनिधि लवलेश खूंटेटा ने कहा लगातार तीन दिन तक पोर्न वीडियो का प्रसारण स्कूल की गैर जिम्मेदारी
- हाल ही कोरोना से पीड़ित विद्यार्थी की ऑनलाइन क्लास बंद कर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की थी स्कूल ने
- 27 मई को मनीष विजयवर्गीय की शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस थाने से 3 दिन में मांगा था जवाब
- 3 दिन बीत गए पुलिस आयोग को भी नहीं दे रही जवाब
तहलका डॉट न्यूज, संवाददाता (शेर सिंह)