कोटपुतली – क्षेत्र का संगठन युवा रेवॉल्यूशन कोरोना महामारी से चल रहे इस भीषण युद्ध काल में समाज सेवा की नई इबारत लिख रहा है क्षेत्र के विभिन्न गांवों में युवा रिवॉल्यूशन की टीम युवाओं के साथ मिलकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर्मरत है । संगठन के स्वयंसेवकों का हौसला अपने अधिकतम स्तर पर है |टीम ने वार्ड स्तर पर कोर ग्रुप हर वार्ड में बना कर लोगो को घर घर जागरूक कर रहे हैं । प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं । मेडिकल किट बांटने से लेकर, काढ़ा पिलाने तक प्रत्येक कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं| युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने शनिवार को विभिन्न गांवों में अभियान के दौरान युवा कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि न्यूनतम संसाधन में भयंकर गर्मी में पसीने बहाते अंतहीन हौसलों के साथ अपने गांव को कोरोना से बचाने के लिए संकल्पित युवाओं की यह सक्रियता ही इस देश के गांवों को बचाये रखेगी । शनिवार को संगठन के सहयोग से ग्राम पेजुका की टीम ने ग्राम के वार्डों में प्रशासनिक सहयोग करते हुए दौरा किया । मेडिकल टीम ने मनोज चौधरी के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्र पेजुका से LHV कमलेश व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन ने प्रारंभ की व विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर सर्वे किया ।
वार्ड 6 में पंच उम्मीदवार सुभाष भरगढ़ व वार्ड 7 के पंच अमर सिंह कागोदा कोर ग्रुप ने घर-घर जाकर लोगों से समझाइश की जागरूक किया तथा मेडिकल किट बाटी ।मनोज चौधरी ने पेजुका के सभी वार्डों में मेडिकल टीम व संगठन के सदस्यों साथ दौरा किया व लोगों को भीड़ इकट्ठी ना करने, दुकानें बंद रखने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की |शनिवार को अभियान में युवा रिवॉल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के साथ एलएचवी सुपरवाइजर श्रीमती कमलेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन, वार्ड कोर ग्रुप 7 के प्रमुख अमरसिंह, ग्रुप 6 के प्रमुख सुभाष भरगढ़, सतीश स्वामी, संजय कुमार, किशोर आदि लोगों ने सहयोग किया