जयपुर-राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि राज्य में 6th पे कमिशन से बहुत से नर्सेज के वेतनमान में विसंगति उत्पन्न हुई थी जो 7वे फिक्सेशन में और ज्यादा बढ़ गई थी। तथा कुछ नर्सेज को तो जूनियर से भी कम वेतनमान 2 हजार रुपए मासिक तक का नुकसान हो रहा था। इसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया गया।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना तथा मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर के नेतृत्व में डीसी सामंत कमेटी एवं वित्त विभाग के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखा था। जिस पर वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी करने पर राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत ने मुख्यमंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा का आभार व्यक्त किया।