September 29, 2024

जयपुर-राजधानी के ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात 3 बजे प्लांट से गैस का रिसाव शुरू हुआ था जो आज सुबह 9 बजे तक जारी है।
सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस टीम ने नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में रिसाव पर काबू पाया। गैस रिसाव से घायल 3 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी इलाके में गोविंद नगर में नगर निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है जहां करीब 900 लीटर क्लोरीन गैस से भरे दो बड़े सिलेंडर रखे हुए हैं। यह गैस सीवरेज के सफाई में काम आती है इनमें से एक सिलेंडर में लीकेज हो गया जिससे तेजी से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया कुछ ही देर में गैस गोविंद नगर, नगर निगम कॉलोनी, शंकर नगर तक फैल गई। इससे घरों में सो रहे लोगों की आंखों में जलन होने लगी लोगों की तबीयत बिगड़ने पर आसपास के लोगों को जगाया गया और सभी लोगों ने सारी रात पार्को में गुजारी।

तहलका. न्यूज़- सतीश शर्मा जयपुर