November 24, 2024
IMG-20210526-WA0054

शाहपुरा(जयपुर):-ज्ञान चन्द (संवाददाता)
कोरोना वैश्विक महामारी की इस विकट परिस्थिति में लोग भूखे ना सोएं,इस संकल्प को ध्यान में रखते हुए श्री रामनाथ अलग सेवा समिति शाहपुरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथागत गौतम बुद्ध के अवतरण दिवस 26 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गरीब, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूरों को खाने के पैकेट बाँटे।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामावतार वर्मा ने कहा कि 10 मई को राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन लगाए जाने के बाद गरीब दिहाड़ी मजदूर ना तो काम पर जा सकते हैं और ना ही राशन खरीद सकते हैं, ऐसे में हमारी संस्था के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को घरों तक खाना पहुँचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रह हैं ताकि इस संकट के समय कोई भी भूखा ना रहे।

सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल एवं पूर्व थानेदार शंकरलाल जाटावत ने बताया कि राज्य सरकार ने 10 मई से 8 जून तक लाॅक डाउन लगा दिया, जिसके फलस्वरूप गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के सामने अपना व अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है, जिसको देखते हुए हमारा यह छोटा सा प्रयास है! हमारी कोशिश है कि कोई भी शख्स भूखा न रहे।इसलिए हम जितनी संभव हो सके कोशिश कर रहे हैं और कुछ हद तक इस प्रयास में सफल भी हो रहे हैं।

सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष व कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल ने अवगत करवाया की आज 25 मई बुद्ध पूर्णिमा से 8 जून तक प्रतिदिन भोजन के पैकेट तथा राशन किट गरीब व बेसहारा मजदूरों को खाना तैयार करने से लेकर बाँटने तक हम नियमित रूप से वितरित करते रहेंगे। इस मानवीय सेवा कार्य में समिति अनेक कार्यकता लगे हुए हैं जिनमें ॠषि कुमार, लक्की, हिमांशु, ॠतिक, अजय, नरेन्द्र, मोहित, रोहित, नमन, मोहन लाल गौतम, हरभजन, विशाल, कु• अंजली, अंकित, फूलचंद, कल्याण आदि अपना-अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं।

तहलका डॉट न्यूज