कोटपूतली -रक्तमणि अभियान में बुधवार को श्री कृष्णा ब्लड बैंक कोटपूतली में श्री सुन्दरलाल कसाना पुत्र श्री रामजीलाल गुर्जर निवासी ग्राम कल्याणपुरा खुर्द तहसील कोटपूतली ने वैक्सिनेषन से पूर्व एवं श्री संदीप कुमार जांगिड़ पुत्र श्री बाबूलाल जांगिड़ निवासी ग्राम चैकी गोरधनपुरा तहसील कोटपूतली ने अपने जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बने। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं रक्तमणि संयोजक मुकेष गोयल ने रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर सादुवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रहित की सोच रखने वाला व्यक्ति ही रक्तदान जैसा पुनित कार्य निरन्तर करता रहता है। गोयल ने कहा कोरोना संकट के समय ज्यादा से ज्यादा युवा मित्र रक्तदान करें। आज 01 मई पूरे देष में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सिन लगना प्रारम्भ हुआ था जिससे वैक्सिन लगने के बाद 01 माह तक रक्तदान नही कर सकेगें। जिससे रक्त की उपलब्धता का संकट खड़ा हो सकता है। गोयल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी युवा ब्लड बैंको में रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के लिए पहले रक्तदान करें उसके बाद टीकाकरण करवाये। इस अवसर राजेन्द्र कसाना, राहुल कसाना तथा राजवीर गुर्जर उपस्थित रहे।