November 24, 2024
IMG-20210525-WA0038
  • राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शुरू किया
  • कोरोना योद्धा सेवा सम्मान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व आशा सहयोगिनियों का किया
  • अभिनन्दन कांग्रेस कार्यालय से शुरूआत कर नारेहड़ा, चुरी व अन्य स्थानों पर किया सम्मान समारोह का आयोजन

कोटपूतली(संजय जोशी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन एवं जारी की गई गाईडलाईन की प्रभावी अनुपालना
के लिए क्षेत्र में स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे हेतु मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया गया है।

जिसके तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन कर लॉकडाउन की प्रभावी अनुपालना करवाई गई। जिससे क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निजात भी मिली है। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में पुलिस प्रशासन के
अधिकारियों व कर्मचारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी एवं
सहायिकाओं का भरपुर सहयोग मिला है।

उक्त सभी वर्गो का अभिनन्दन किये जाने के लिए राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र में कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम शुरू किया गया है। सम्मान कार्यक्रमों की
शुरूआत राज्यमंत्री यादव द्वारा मंगलवार को की गई। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की आशा सहयोगिनियों, सहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान व अभिनन्दन किया। इस मौके पर कस्बा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों, सहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ती पत्र, मास्क, सैनेटाईजर एवं स्वयं की ओर से 500 रूपयों की नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार की सबसे बड़ी रक्षक नारी शक्ति होती है। आप सभी ने इस कठिन समय में पूर्ण कर्तव्य निष्ष्ठा एवं सर्मपण भाव से जनमानस के बीच रहकर सेवा कार्य का नया किर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही
मातृत्व की भावना के साथ क्षेत्रवासियों की देखभाल की है। उन्होंने सभी के कार्यो की सराहना करते हुए आने वाले दिनों में इसी भाव से आमजन की सेवा की बात कही।

मंगलवार को कोटपूतली के अलावा नारेहड़ा, चुरी, बनेठी व
बनार ब्लॉक में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी ने की। सीडीपीओ सत्यपाल यादव ने संचालन किया। इस दौरान निजी सचिव सतीश शर्मा व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष तारा पूतली
आदि मौजुद रहें।

तहलका डॉट न्यूज