जयपुर :(जे पी शर्मा)- जमवा रामगढ़ कोरोना महामारी चारो तरफ पैर फैला चुकी है । ऊपर से लांगडीयावास पंचायत के मथुरादासपुरा गांव में नगर निगम का कचरा डिपो दूसरी बीमारियों को दावत दे रहा है ।जिससे आस पास के गाँव के लोग दहशत में जी रहे है । हिंदू धर्म में जिस गाय माता को देवी का रूप माना जाता है .वहीं कचरा डिपो हजारों गायों के जीवन को निगल लिया है. लेकिन प्रशासन अभी भी सो रहा है यह अवैध रूप से पंचायत में चल रहा है पंचायत के अंदर 495 बीघा जमीन निगम के नाम है. जिसमें यह कचरा डिपो शामिल नहीं है. . वहां कचरे की गंदगी होने के कारण पंचायत के निवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है पंचायत में जहां जाओ कचरे की बदबू ही बदबू. दूसरी और मरे हुए जानवरों की बदबू. जिसके कारण कोरोना मरीजों में भी इजाफा हुआ है । लेकिन प्रशासन अभी भी सो रहा है ना तो वहां कोई अधिकारी जाते हैं ना ही कचरा डिपो को देखते हैं. लोक डाउन होने के बावजूद भी कचरा डिपो में मजदूर काम कर रहे हैं. ना तो उनकी मेडिकल क्लेम पॉलिसी है ना ही उनका कोई पीएफ कटता है. प्रशासन अभी भी नहीं जागा तो सरपंच के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन पंचायत के द्वारा किया जाएगा.,