September 20, 2024

बनेठी (जयपुर ग्रामीण)शशि कांत शर्मा
कोरोना माहमारी की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा घातक साबित हो रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम बनेठी में घर-घर जाकर सर्वे किया।कोरोना महामारी इतनी फैल गई है कि यह अब गाँवो में भी अपने पैर पसारने लगी है।

इसी को देखते हुए ग्राम बनेठी में मेडिकल स्वास्थ्य टीम के सदस्य विजय जांगिड़, एएनएम कविता सैनी व कार्यकर्ता रेखा देवी तथा कार्यकर्ता सहायिका पूनम देवी द्वारा थर्मल स्कैनर प्लस ओसी मीटर द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया।

सर्वे के दौरान आईएलआई (ILI) मरीज चयनित कर मेडिकल किट वितरित किया गया।स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पवन सैनी के अनुसार 322 लोगो से 57 घरों में आईएलएमपी के 2 मरीज पाये गये हैं।

Tehelka.News