जयपुर-कोराना संकटकाल में स्वयंसेवी संस्थाएं एवं भामाशाह सभी लोग आमजन के मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अप्रवासी भारतीय पंकज शर्मा (प्रधान) जो इस वक्त अमेरिका में रह रहे हैं। कोरोना संकटकाल में भी अपने देश प्रेम को नहीं भूले हैं।
पंकज शर्मा प्रधान ने वार्ड 141 नगर निगम ग्रेटर जयपुर के पार्षद अभिषेक सैनी के सहयोग से गार्गी गार्डन, 10बी स्कीम, गोपालपुरा बायपास, जयपुर में “श्याम सेवा केंद्र” शुभारंभ करने जा रहे हैं।
पंकज शर्मा (प्रधान) बाबा श्याम के भक्त है उन्होंने कोरोना महामारी में जहां चारों ओर ऑक्सीजन और बेड की कमी को देखते हुए जयपुर शहर में जीवनदायिनी ऑक्सीजन बैकअप बैंक और रहने की सुविधा की शुरुआत की है। जहां मरीजों को व परिजनों के लिए निशुल्क रहने खाने के साथ ऑक्सीजन बैकअप की व्यवस्था की जाएगी
“मानव सेवा” “माधव सेवा” के उद्देश्य को संचालित करती इस संस्था का एक ही उद्देश्य है कि इस कोरोना संकटकाल में कोई प्राणी दुखी ना हो सब स्वस्थ रहें। इस पुण्य कार्य में अभिषेक सैनी, सत्यनारायण प्रधान, अनिल चंदेल, सुरेश सैनी, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सैनी, मुकेश सैनी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।